पेट्रोलियम प्रोडक्ट की बढ़ती दरें, आम जनता पर बढ़ता बोझ

चौपाल पर आज ताऊ जी और आसपास के युवा मौजूद थे इसी कारण चौपाल पर रौनक नजर आ रही थी। इस पर तारों ने पूछा क्या अभी शहर लौटने का इरादा नहीं है इस पर एक युवक ने तपाक से जवाब दिया। नहीं, युवक ने कहा ताऊ जी लॉकडाउन के बाद अनलॉक शुरू हुआ है मगर रोजगार शहरों से लगभग समाप्त हो गए और जिनकी नौकरी बची है उस पर भी तलवार लटकी हुई है। ऐसे हालात में भला कोई शहर लौटने की सोच सकता है। वही दूसरे युवक तुरंत महंगाई का मुद्दा उठा दिया। विकास ने कहा ताऊ जी समय गांव में ही आनंद है क्योंकि शहर में महंगाई मुंह बाए खड़ी है। इस समय डीजल की दरो मेंसबसे ज्यादा ऊंचाई पर है। डीजल ने पेट्रोल को भी पीछे छोड़ दिया। देश में पहली बार ऐसा हुआ है की पेट्रोल की कीमत कम और डीजल की कीमत ज्यादा। डीजल जब भी महंगा होता है उसका सीधा असर किसान से लेकर पूंजीपति तक पड़ता है क्योंकि डीजल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे किसान के खेतों को पानी और पूंजीपति की कंपनियों का पहिया डीजल ही तुम आता है तो निश्चित ही उसका असर आम जनता तक पहुंचना लाजमी है। विकास ने कहा आज पेट्रोलियम बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस विरोध कर रही है और भाजपा अपना पक्ष रख रही है और आज से 7 वर्ष पूर्व भाजपा विरोध कर रही थी और कांग्रेस अपना बचाव कर रही थी।


ताऊ बोले कॉन्ग्रेस के शासनकाल में विश्व में कच्चा पेट्रोलियम काफी महंगा था मगर उसके मुकाबले में पेट्रोल और डीजल की कीमत है काफी कम थी मगर आज कच्चा देव की कीमतें विश्व में सबसे कम दर पर है इसके बावजूद भी डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा किया जा रहा है। ताऊ बोले सरकार और विपक्ष दोनों मिलकर जनता को मूर्ख बनाते हैं और सत्ता में आने से पूर्व केवल लुभावने वादे करते हैं और सत्ता मिलते ही अपने किए गए वादों को भूल जाते हैं। ताऊ ने कहा जनता केवल पीसने के लिए होती है और इस समय भारत में एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ महंगाई ने कमर तोड़ दी है आज हालात यह है की युवाओं की जेब खाली है और नौकरी जा चुकी है। कल क्या होगा यह किसी को भी अंदाजा नहीं है। ताऊ बोले हालात भुखमरी की तरफ इशारा कर रहे हैं सरकार को संभालना होगा नहीं तो हालात बहुत ही अधिक खराब हो सकते हैं। देश में बेरोजगारी और भुखमरी पैर पसार सकती है।